नोटिस के बावजूद वाहन समय पर नहीं पहुचने पर होगी आरसी व लाईसेंस सस्पेंड
सिरोही। विधान सभा आम चुनाव के लिए परिवहन विभाग द्वारा कई वाहनों को नोटिस जारी कर चुनाव के कार्य में मदद के लिए वाहन को अधिग्रहण किया गया है, लेकिन कई वाहन मालिकों के द्वारा अपने वाहनों को नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं लेकर आते है। ऐसे में इस बार परिवहन विभाग ने इस तरह के वाहन मालिकों रजिस्ट्रेशन, परमिट व वाहन चालक लाइसेंस सस्पेंड करने के आदेश जारी किए है।
जिला परिवहन अधिकारी कानसिंह परिहार ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर परिवहन विभाग ने जीप, कार, बस, मैजिक सहित अन्य वाहनों को चुनावी कार्य के लिए अधिग्रहण किया है, लेकिन कई वाहन मालिक इसे गंभीरता से नहीं लेते है और अपने वाहनों को समय पर नहीं भेजते है। ऐसे में इस बार परिवहन विभाग ने इस तरह के वाहन मालिकों पर सख्ती दिखाते हुए इनके रजिस्ट्रेशन, परमिट व चालक के लाइसेंस को सस्पेंड किया जाएगा। वाहन को भिजवाते समय यह सुनिश्चित कर लिया जावें कि वाहन का इंश्योरेन्स एवं फिटनेस पूर्ण है अगर इंश्योरेन्स एवं फिटनेस नहीं करवाई है तो करवाकर ही वाहन भेजे ।